जालंधर, 06 अगस्त :- सेंट सोल्जर कॉलेज को-एड में बी.ऐ, बी.कॉम, बी.सी.ऐ, पी.जी.डी.सी.ए, डी.एलएड फिजियोथेरेपी कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्रों द्वारा भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि योग्य छात्रों की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में  100% प्लेसमेंट हो रही है वहीँ अगर पिछले वर्षों के अकादमिक परिणामों को देखा जाए तो अब तक परिणाम भी 100% रहे हैं जिनमें से कई छात्र जिले में और यूनिवर्सिटी में टॉप कर चुके हैं। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि छात्रों को शिक्षा से संबंधित हर तरह की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि समाज को बेहतर युवा  दिए जा सके। कॉलेज डायरैक्टर डॉ.वीणा दादा ने बताया कि कोविड-19 को मद्देनज़र रखते हुए जो छात्र कॉलेज आकर दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए सेफ्टी के पुरे प्रबंध हैं और इसके साथ बहुत से छात्र ऑनलाइन भी दाखिला करवा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मेघावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के लिए उन्होंने मास्टर राजकँवर चोपड़ा 1 करोड़ स्कालरशिप स्कीम के तहत भी दाखिले  दिया जा रहा हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।