जालंधर, 15 अप्रैल :- बेहतरीन शिक्षा, प्लेसमेंट, स्पोर्ट्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ साथ सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स चैरिटी और सामाजिक कामों में भी हमेशा अग्रणी रहा है। इसके चलते सेंट सोल्जर ग्रुप के मुख्य कैंपस के पास गाँव नुस्सी के लिए हाथ बढ़ाया। गाँव नुस्सी की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें अपना सहयोग देते हुए ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने गाँव नुस्सी की पंचायत को 50,000 रुपए का चैक भेंट किया। गाँव की सरपंच ने चैक प्राप्त करते हुए संस्था का धन्यवाद करते हुए दूसरों को भी सेंट सोल्जर से प्रेरणा लेकर सामाजिक कामों में आगे आने को कहा। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि अच्छे नागरिक होने के नाते और समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए और देश को उन्नति के रस्ते पर लेकर जाने के लिए जितना हो सके काम करना चाहिए। इस प्रकार हम देश को ओर विकसित कर सकते हैं।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।