जालंधर : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन दवाला रोशनी का त्योहार दीपावली पिंगला के बच्चों के साथ
जिंदगी कुछ यूं भी जिगर देखिए बुझते दिए में रोशनी कर देखिए है, समंदर बनने की है ख्वाहिश अगर पहले खुद को
तो नदी कर देखिए के सन्देश से मनाया गया। वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से
उपस्थित हुए जिनका स्वागत पिंगला घर के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनगिंदर
सिंह, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल जालंधर अमृतसर बयेपास के प्रिंसिपल श्रीमती रीना द्वारा किया गया।
पिंगला घर में रह रहे बच्चों की जिंदगी में उजाला , खुशी, रोशनी की कामना करते हुए श्रीमती चोपड़ा ने वहां के बच्चों
को गिफ्ट भी दिए। सभी की जिंदगी में रोशनी हो, हर तरफ उजाला रहे, इसी उम्मीद के साथ उनके नाम का एक-एक
दीपावली का दिया उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर जलाया। दीपावली के उपलक्ष में इन बच्चों को कंबल, मिठाईयां,
फ्रूट्स बांटे गए। श्रीमती चोपड़ा ने इन बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैसे एक दीए की रोशनी चारों तरफ
उजाला करती है उसी तरह हमारे प्रेम और स्नेह की जो रोशनी है नन्हे बच्चों की जिंदगी में उजाला करती है इसलिए
इनको अपनेपन का एहसास देते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा हर वर्ष दीपावली का यह मंगलमय
और रोशनियों का त्योहार इन बच्चों के संग मनाया जाता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।