जालंधर: पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी फार्मेसी और एम् फार्मेसी के परिणामों में सेंट सोल्जर
फार्मेसी इंस्टिट्यूट के 5 छात्रों ने यूनिवर्सिटी पोसिशन्स पर कब्ज़ा किया। इसके बारे में बताते हुए कॉलेज प्रिंसिपल
अमरपाल सिंह ने बताया के बी फार्मेसी 6th सेमेस्टर की काजल वर्मा ने 8 . 68 एस जी पी ए के साथ यूनिवर्सिटी में
4TH पोजीशन प्रापत की ,बी फार्मेसी 2nd सेमेस्टर की रेशमा ने 8. 72 एस जी पी ए से यूनिवर्सिटी में 6th पोजीशनप्रापत की। एम् फार्मेसी 2nd सेमेस्टर में अमन शर्मा ,अंकुश चौहान और सोनप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी में 8 . 23 एसजी पी ए के साथ 4th पोसिशन्स प्रापत की। इस शानदार परिणाम पर सभी यूनिवर्सिटी टोप्पेर्स और कॉलेज
मैनेजमेंट को चेयरमैन अनिल चोपड़ा ,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा और प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा द्वारा
बधाई दी गई। श्री चोपड़ा ने कहा के कॉलेज के पिशले कई वर्षों के यूनिवर्सिटी परिणाम बेस्ट रहे हैं। कॉलेज द्वारा डी
फार्मेसी का कोर्स भी सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है।