जालंधर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा घोषित किए गए बी पी टी के परिणामों में सेंट सोल्जर
कॉलेज (को -एजुकेशन ) का बी पी टी विभाग का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती वीना दादा ने
बताया के बी पी टी 3rd ईयर की छात्रा पवनदीप कौर , दीक्षा शर्मा , गुरप्रीत कौर भोगल ने यूनिवर्सिटी डिस्टींक्शन्स
प्रापत की। बी पी टी 2nd ईयर की नीना ,मानसी ,कमलदीप ,हरप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी डिस्टींक्शन्स प्रापत की। बी
पी टी 1st ईयर की जैस्मीन ,गोशियाँ ,साक्षी,रमनप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी डिस्टींक्शन्स प्रापत की। इस शानदार और
शत प्रतिशत परिणाम पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा और प्रो चेयरमैन प्रिंस
चोपड़ा ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।