जालंधर, 04 अगस्त:- सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक द्वारा पंजाब सरकार के बड्डी प्रोग्राम के अधीन “नशा मुक्त पंजाब तंदरुस्त पंजाब” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ.किरपाल सिंह भुल्लर मुख्य वक्ता रहे। जिसमें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के 150 छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। डॉ.भुल्लार ने कहा कि हमें समाज से मिलकर नशे को ख़तम करना चाहिए नशा एक बीमारी है, जिससे लड़ कर ही जीता जा सकता है। नशे की गिरफ्त में फंसा व्यक्ति बीमार होता है। उसकी मानसिक अवस्था भी ठीक नहीं होती। ऐसे में उसे सहानुभूति दिखा कर ही इस बीमारी से बचाया जा सकता है। नशे की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार तो अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन आज जरूरत है कि समाजसेवी संस्थाएं व जागरूक लोगों को आगे आने की। उन्होंने सभी को इस में सहभागी बन कर नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाना की अपील की। प्रो.मनहर अरोड़ा ने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या के रूप में उभर कर सामने आया रहा है। नशा करने वाले नशा पूर्ति के लिए कई बार ऐसी वारदातें कर जाते हैं, जिससे उन्हें व उनके परिवार वालों को पूरा जीवन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस लिए सभी को आगे आकर इस बड्डी मुहीम में भागीदार बनाने की जरूरत है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को कहा कि अगर कोई नशे का आदी व्यक्ति आस पास हो तो उसे इसके बुरे भरभाव से जागरूक करें और पुंजाब को नशामुक्त बनाने के पुरे प्रयास करेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।