जालंधर : गो ग्रीन के सन्देश के साथ सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच में वन
महोत्सव सप्ताह मनाया गया। प्रिंसिपल श्रीमती नम्रता के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने संस्था में पौधे
लगाए। छात्रों हरमनजोत, राबिया, विधि, आस्था, राहुल, जैस्मिन, तिया, महकप्रीत, इश्मीत द्वारा कैंपस
में फूलों ,शायादार और डेकोरेटिव प्लांट्स लगाए गए और उन्हें सभी छात्रों का नाम दिया गया। छात्र
स्कूल टाइम से पहले उन पौधों का ध्यान रखेंगे ,खाद डालेंगे और पानी की ज़रुरत का भी ध्यान रखेंगे।
छात्रों को पौधों को फलने के लिए किस मौसम में कितने पानी और कितनी खाद की ज़रुरत है इसकी
जानकारी भी दी गई। प्रिंसिपल और क्लास इंचार्ज द्वारा पौधों को हर सप्ताह चेक किया जाएगा के छात्र
उनका पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं यान नहीं। प्रिंसिपल नम्रता ने कहा के पर्यावरण के प्रति छात्रों को
ज़िमेदारी की भावना पैदा करना भी स्कूल का प्रथम कर्तव्य है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।