
जालंधर, 14 जुलाई:- आई.के.जी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा बी.एससी
मेडिकल लेबोरेटरी साइंस पहले सैमेस्टर के अकादमिक परिणामों की घोषित किये
गए परिणामों में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों
ने बेहतरीन प्रदर्शन कर नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत
सिंह सैनी ने बताया कि छात्रों ज्योति ने 8.88 एसजीपीऐ, भावना ने 8.72
एसजीपीऐ, प्रियंका ने 8.56 एसजीपीऐ, उमर मुख्तार ने 8.12 एसजीपीऐ, दीपक महे
ने 7.80 एसजीपीऐ, जसप्रीत कौर ने 7.64 एसजीपीऐ प्राप्त किया है। चेयरमैन श्री
चोपड़ा ने छात्रों की उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें सफलता के लिए हमेशा
सच्ची लग्न से महनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कोर्स के
पूरा होने पर छात्रों की नामी हॉस्पिटल्स में प्लेसमेंट भी हो रही है। इसके
अतिरिक्त मेघावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकँवर
चोपड़ा 1 करोड़ स्कालरशिप का प्रावधान है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी
ने बताया कि इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन/दाखिला शुरू हो चुके हैं और छात्रों का
बढ़िया रिस्पांस मिल रहा हैं उन्होंने कहा कि जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं
वह रजिस्ट्रेशन/दाखिला करवा सकते हैं।