
जालंधर 05 जुलाई: हाल ही में आई.के.जी.पी.टी.यू ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें एस.एस.एम.टी.आई के विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया है। इस परिणाम पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने ग्रुप मैनेजमेंट द्वारा मिल रही सुविधायों का धन्यवाद करते हुए बताया कि बी.ए.जे.एम.सी में शिल्पा ने 8.59 एसजीपीए, रिम्पी ने 8.29, बीसीए में करमजीत कौर 9.28, आना और अनमोल 9.08, जिया 8.96, डॉली 8.88, गौतम 8.64, हरप्रीत 8.44, महिमा 8.48, मनप्रीत 8.72, रिम्पी ने 8.44, रोशनी को 8.40, शोबिता 8.76, सिमरनप्रीत और उषा 8.72, योगिता को 8.44, अनुज ने 8.40 एसजीपीए प्राप्त किए, बीएससी एम.एल.एस में आंचल पांडे ने 8.50 एसजीपीए, फैजान फैयाज गनी 8.84, कनवीर कौर 9.00, मनदीप कौर 9.21, सहरीन कसेर 9.00, शाहिना, सनेहा, और उम्मे कुलशुम ने 8.50, श्रीकांत 8.51, आंचल 9.68, दीपिका 9.21, देविका रानी 9.53, दिनेश कुमार व नवजोत सिंह ने 8.68, मनप्रीत कौर 8.53, मो. शाकिर, मोहित 8.47, साइमा बशीर ने 8.74, सुमित कुमार ने 8.53, जायरा मंजूर ने 8.37 एसजीपीए प्राप्त किए, वहीं एमबीए में संपदा महाजन और हैरीवल्लभ ने 8.85 एसजीपीए, अनुराधा ने 8.62, कनुप्रिया ने 8.77 एसजीपीए प्राप्त किए, बीएससी फैशन डिजाइनिंग में पलक ने 9.33 एसजीपीए और खुशी ने 8.60 एसजीपीए प्रपात कर ग्रुप का नाम रोशन किया। इस मौके ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।