जालंधर, 17 मई :- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा एलएलबी, बी.कॉम एलएलबी, बीबीऐ एलएलबी, बी.ऐ एलएलबी कोर्सों के घोषित किये गए परिणामों में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी में पहली तीन पोज़ीशनें प्राप्त की। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सन्मानित करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी में एलएलबी तीसरे सैमेस्टर में इन्द्राणी साहा ने पहली, अजय शर्मा ने दूसरी, पांचवें सैमेस्टर में वन्दिता शर्मा ने पहली, चितवन वर्मा ने दूसरी, बी.कॉम एलएलबी पहले सैमेस्टर में डिंपल ने पहला, अनुष्का, सदमा ने दूसरा, आरज़ू ने तीसरा, तीसरा सैमेस्टर में राजवीर कौर ने पहली, अमीषा ने दूसरा, पांचवें सैमेस्टर ने मनवीर कौर, रेखा ने दूसरा, गुरनाम सिंह ने तीसरा, सातवें सैमेस्टर में परनीत कौर ने पहला, नौवें सैमेस्टर में सुमन महरा ने दूसरा, बीबीऐ एलएलबी के पहले सैमेस्टर में महुलप्रीत ने पहला, प्रभनूर कौर ने दूसरा, रमनदीप कौर ने तीसरा, तीसरा सैमेस्टर में प्राची मित्तल ने पहला, प्रबल ने दूसरा, राजविंदर कौर ने तीसरा, पांचवें सैमेस्टर में जसमीत कौर ने पहला, गुरकीरत कौर ने दूसरा, अर्पिता वालिया ने तीसरा, सातवें सैमेस्टर में मुस्कान ने पहला, हिना चौधरी ने दूसरा, निधि ने तीसरा, बी.ऐ एलएलबी पहले सैमेस्टर में अवनीत कौर ने पहला, पांचवें सैमेस्टर में मिताली राजपुरोहित ने पहला, महकप्रीत सिंह ने तीसरा, सातवें सैमेस्टर में मनदीप कौर ने पहला, नौवें सैमेस्टर में काश्नी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा, मैनेजमेंट और अध्यापकों के साथ को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।