जालंधर, 25 मार्च :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा शहीद-ऐ-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद दिवस पर उनकी कुर्बानियों को याद किया गया। जिसमें सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, सिविल हॉस्पिटल जालंधर से डॉ.गुरपिंदर कौर और उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ.सुभाष शर्मा, को-एड कॉलेज डायरेक्टर डॉ.वीणा दादा की तरफ से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्लास्सों के छात्रों, स्टाफ मेंबर्स ने भाग लेते हुए 74 यूनिट रक्तदान किया और शहीदों को सैलूट किया। वहीँ सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड), मुख्य कैंपस और सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड के छात्रों में शहीदों के देश की आज़ादी में सहयोग, कुर्बानियों पर पोस्टर/स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। चेयरमैन चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने ने खूनदान करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र से सन्मानित करते हुए सभी छात्रों का खूनदान का महत्त्व बताया और कहा कि उनके खून से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।