जालंधर : सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों द्वारा चाहे अकादमिक हो चाहे स्पोर्ट्स हर क्षेत्र में हमेशा अच्छे मुकाम प्रापत
किए हैं और इन छात्रों के प्रयासों को मैनेजमेंट द्वारा हमेशा सराहा भी गया है। सेंट सोल्जर पॉलिटेक्निक कॉलेज जहाँ
हर वर्ष अपने अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड को कायम रखता है ,छात्र टॉप यूनिवर्सिटी पोसिशन्स लेकर आते हैं
,प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान है वही स्पोर्ट्स में भी झंडे गाड़ रहे हैं। संस्था में खेलों को भी पूरा प्रोत्साहित किया
जाता है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ,प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा और कॉलेज प्रिंसिपल रणबीर सिंह ने बताया कि कॉलेज
की क्रिकेट टीम पिशले 3 वर्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पंजाब टेक्निकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स
कम्पटीशन में गोल्ड मैडल ,सिल्वर मैडल जीते हैं। खिलाडियों का अन्य स्टेट लेवल और जिला स्तरीय टूर्नामेंट्स में
भी शानदार प्रदर्शन रहा है । खिलाडियों का चयन भिन भिन प्रतियोगताओं के लिए भी हुआ है। टीम्स के बेहतर
प्रदर्शन की वजह से संस्था में खेल कूद को बढ़ावा मिल रहा है। श्री चोपड़ा ने कहा के इससे छात्र जहाँ फिजिकली फिट
रहते हैं वही बुरी अलामतों से दूर हैं। कोच संदीप भगत की कोचिंग में टीम सख्त मेहनत कर रही है। क्रिकेट टीम को
सपोर्ट करते हुए उनकी अच्छी डाइट और स्पोर्ट्स एक्विपपमेंट्स के लिए अनिल चोपड़ा ने खिलाडियों को 25 ,000
रूपए नगद राशि का चेक सौंपा। क्रिकेट टीम ने श्री चोपड़ा का धन्यवाद् किया।