जालंधर, 05 अप्रैल: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरनिंग टेक्नोलॉजी के फाइनल वर्ष के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें फाइव स्टार होटल्स फेयरमाउंट,ली मेरिडियन, हयात एवं ललित होटल द्वारा छात्रों के चयन के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट में तीन राउंड करवाए गए।जिसमें पहला राउंड होटल के एच आर ने लिया और उस राउंड में 15 में से 10 छात्रों हरकमल, हरमंदीप, अमरप्रीत, निखिल, विशाल ठाकुर, हरिकिशन, श्रुति गुप्ता, शौनक गोयल, शिवम यादव, यश श्रीवास्तवका चयन हुआ। संस्था के प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इन छात्रों का चयन 18 हजार प्रति महीने पर हुआ है। उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के लिए बधाई दी और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर  वरुण शर्मा ने बताया कि इसमें कुल 15 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें फाइनल राउंड में 10 छात्रों का चयन हुआ है। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और बताया कि हमारा इंस्टिट्यूट हमेशा से ही प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।