जालंधर 7 अगस्त (नितिन कौड़ा ) :स्कूल के स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज विकास ने बताया कि सेठ हुकम चन्द एस डी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू प्रेम नगर, जालंधर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रन खेल महाकुंभ 2023, जोकि ग्लोबल स्पोर्ट्स एंड स्कील डेवलपमेंट फाउंडेशन की अध्यक्षता में शांतिनाकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, आगरा में हुई, जिसमे स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड, 6 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज जीतकर पंजाब को ओवरऑल दुसरा स्थान और बेस्ट डिसिपेलिन अवार्ड अपने नाम किया।
और स्कूल के रोलर स्केटर, ताइक्वांडो, बैडमिंटन एव् चैस के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय इंडो – नेपाल चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई जोकि पोखरा, नेपाल में दिनाक 30 सितम्बर से 2 अक्तूबर को होगी।
राष्ट्रीय रन खेल चैंपियनशीप के परिणाम इस प्रकार है:-
रोलर स्केटिंग
अंडर – 11
1. निश्चय कुंदरा – गोल्ड मेडल
अंडर -14
1. हरगुनपप्रीत सिंह – सिल्वर एण्ड ब्रॉन्ज मेडल
2. सुहास – गोल्ड एंड सिल्वर मेडल
3. तक्ष कपूर – गोल्ड एंड ब्रॉन्ज मेडल
4. पुलकित अरोड़ा – सिल्वर एण्ड ब्रॉन्ज मेडल
अंडर -17
1. हार्दिक अरोड़ा – गोल्ड एण्ड सिल्वर मेडल
ताइक्वांडो
अंडर -14
दिशा – गोल्ड मेडल
अनुराग – गोल्ड मेडल
सुशांत – गोल्ड मेडल

बैडमिंटन (सिंगल)
अंडर -17
1. गुरनुर कौर – सिल्वर मेडल
2. कृष कपूर – ब्रॉन्ज मेडल
चैस
अंडर-14
1. दिशांत – गोल्ड मेडल
2. केशव – सिल्वर मेडल
3. वंश धवन – ब्रॉन्ज
4. गर्वित – ब्रॉन्ज
जीत कर अपने जिले एवं स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रिंसीपल ममता बहल ने अपने संबोधन में कहा रोलर स्केटिंग, ताइक्वांडो ,बैडमिंटन, चैस के खिलाडियों पर हमें गर्व है, जोकि पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपना, माता पिता का और स्कूल का नाम रोशन कर रहे है।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबन्धक कमेटी के प्रधान एवम जानेमाने शिक्षाविद श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपप्रधान श्री विनोद दादा,सहायक प्रबन्धक श्री सतीश दादा एवम प्रबन्धक कमेटी अन्य सदस्यों ने अपनी ओर से बधाई दी तथा प्रिंसीपल ममता बहल ने स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज व् टीम कोच विकास, टीम ऑफिशियल राहुल और बच्चो को सम्मानित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।