सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक स्कूल,न्यू प्रेम नगर, जालन्धर का हरगुन प्रीत सिंह इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय रोलर बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप 2021 के लिए चयनित स्कूल के स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज विकास ने बताया कि आल इण्डिया रोलर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन मंसूरी पब्लिक स्कूल, मंसूरी, उत्तराखंड में 26,27,28 अक्टूबर को किया गया। इस टूर्नामेंट में पूर भारत भर से टीमों ने हिस्सा लिया। सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक स्कूल, न्यू प्रेम नगर, जालन्धर का हरगुन प्रीत सिंह (क्लास-6) अंडर-14 आयु वर्ग में पंजाब का नेर्तत्व करते हुऐ इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मैडल हॉसिल किया और इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय रोलर बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2021 में अपनी जगह बनाई जोकि अगले महीने काठमांडू, नेपाल में दिनांक 25,26,27,28 नवम्बर 2021 में होगी। स्कूल की प्रिंसिपल अमिता खन्ना ने अपने सम्बोधन में कहा की यह खेल एक ऐसा खेल है, जिससे स्पीड के साथ साथ शरीर में लचकता ,एकग्रता आती है और यह खेल पूरे विश्व में खेला जाता है। अंत मे स्कूल के स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज व कोच विकास व् खिलाड़ी हरगुन प्रीत सिंह को सन्मानित किया और उनके माता पिता को बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।