
फगवाड़ा 3 नवंबर (शिव कौड़ा) भारत पैन्शनर्ज समाज नई दिल्ली से संबद्ध सेन्ट्रल गवन्र्मेंट पैन्शनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) की ओर से 30वां वार्षिक समागम एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार की देखरेख में स्थानीय श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक सरदार जे.एस. विर्दी ने की। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेसीज आफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान मुखिन्द्र सिंह शामिल हुए जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रगबोत्रा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में पंजाब के अलावा अन्य राज्यों से लगभग तीन सौ पैन्शनर्ज ने उपस्थिति दर्ज करवाई। समागम के दौरान संस्था के महासचिव तरसेम सिंह ने वर्ष भर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि पिछले एक वर्ष में पैन्शनर्ज की सैंकड़ों समस्याओं का समाधान संस्था की तरफ से करवाया गया है। जिसके चलते पैन्शन भोगियों को करीब 70 लाख रुपए का लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ 1.50 लाख रुपए का अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया है। कोषाध्यक्ष दर्शन कुमार ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जेसी मुखिन्द्र सिंह ने एसोसिएशन के कार्यों की खूब प्रशंसा की। उन्होंने एसोसिएशन की परंपरा के अनुरूप 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पैनशनर्ज को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जबकि संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि मुखिन्द्र सिंह और मलकीयत सिंह रघबोत्रा को मोमैंटो एवं दोशाला भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुखजिन्द्र सिंह, के.बी. स्त्री, तारा सिंह, लैफ्टिनैंट कर्नल शंकर सिंह, स्वर्ण सिंह, सुभाष चन्द्र चावला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।