फगवाड़ा 19 मई (शिव ਕੌੜਾ) सेवानिवृत एस.एम.ओ. डा. ए.एस. सैनी (एमबीबीएस, डीडीवीडी, एम एस आर्थो) के क्लीनिक का उद्घाटन स्थानीय चाहल नगर स्थित श्री गणेश ग्रीनेज ट्रेडर्ज में किया गया। इस दौरान डा. सैनी को शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवक बलवंत राय धीमान ने बताया कि वे हड्डियों के अलावा चर्म रोग के भी विशेषज्ञ हैं। उनके क्लीनिक का क्षेत्र निवासी भरपूर लाभ उठा सकेंगे। क्योंकि डा. ए.एस. सैनी अनुभवी चिकित्सक हैं। डा. सैनी ने बताया कि वे रोजाना प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक और सांयकाल 5 से 7 बजे तक क्लीनिक में उपलब्ध रहेंगे। रविवार अवकाश का दिन होगा। इस दौरान श्री गणेश ग्रीनेज ट्रेडर्ज की मालिक ईशा धीमान ने भी डा. ए.एस. सैनी को क्लीनिक खोलने की शुभकामनाएं दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।