जालंधर,7 जुलाई 2025 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत पंजाब का हर नागरिक सेहत बीमा के अंतर्गत 10 लाख रुपए का इलाज मुफ्त करवा सकेगा।
सेहत बीमा योजना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बागवानी स्वतंत्रता सेनानी रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब का सच्चा सिपासिलार है क्योंकि एक अच्छे सिपासिलार में जितने अच्छे गुण होने चाहिए,शायद उससे कुछ ज्यादा गुण भगवंत मान में है।
मोहिंदर भगत ने कहा कि सेहत बीमा योजना लागू होने के पश्चात पंजाब का हर नागरिक बड़े से बड़े अस्पताल में अपना इलाज मुफ्त करवा सकता है, उन्होंने कहा कि इससे पहली सरकारों द्वारा ना तो आम आदमी के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई का बंदोबस्त किया और ना ही आम आदमी के लिए इलाज का।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आम आदमी पार्टी का भगवंत मान ही है जो शहीद-ए-आजम भगत सिंह के हर उस ख्वाब को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं जो शहीद भगत सिंह ने आजाद देशवासियों के लिए देखा था।
श्री भगत ने कहा कि अब पंजाबियों को इलाज करवाने के लिए नीले पीले कार्डों के चक्कर में पड़ने की जरुरत नहीं सिर्फ एक ही कार्ड दिखाने मात्र से हर पंजाबी अपना इलाज सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में करवा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस सेहत बीमा योजना के अंतर्गत हर पंजाबी चाहे वह किसान, मजदूर , सरकारी कर्मचारी,पेंशनर हो सभी इसका लाभ उठा पाएंगे, उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्तुबर को कार्ड बनाने के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
श्री मोहिंदर भगत ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पहले ही सरबत सेहत योजना तथा केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चल रही है। लेकिन सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के 80 प्रतिशत लोग 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं, वहीं आयुष्मान भारत योजना गरीबी रेखा से नीचे आते लोगों का इलाज ही हो पाता था, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की इस योजना का लाभ हर पंजाबी बिना किसी उम्र की बंदिश के उठा सकता है,वह भी 10 लाख रुपए तक। उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 72 वर्षों में नही हो पाया, भगवंत मान ने सिर्फ 3 साल में पूरा कर दिखाया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।