जालंधर,15 जुलाई
ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर, जालंधर में चल रहे पंजाब सरकार से प्रमाणित सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनालॉजी, जालंधर में पूर्व/कार्यरत सैनिकों एम.एस.सी. (आई.टी.), बी.एस.सी. (आई.टी.) और पी.जी.डी.सी.ए. कोर्स के लिए दाख़िला शुरू हो गया है।इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर -कम -ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी कर्नल दलविन्दर सिंह (रिटा.) ने कहा कि शास्त्रीय मार्केट में स्थित सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनालॉजी, जालंधर पूर्व / कार्यरत फौजियों,एस.सी., एस.टी. और गरीब बच्चों के लिए वरदान बन गया है, जहाँ उक्त वर्ग के बच्चों को पेशेवर और डिगरी कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दे कर रोज़गार के योग्य बनाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि यह संस्था आई. के. जी. पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है।कालेज प्रिंसिपल डा. परमिन्दर कौर सैनी ने बताया कि एम.एस.सी. (आई.टी.), बी.एस.सी. (आई.टी.) और पी.जी.डी.सी.ए. के कोर्स यूनिवर्सिटी के सिलेबस अनुसार करवाए जाते है। इसके इलावा यहाँ विद्यार्थियों के पर्सनैलिटी डवेलपमैंट लिए अलग -अलग गतिविधियां भी करवाई जाती है, जिसके लिए संस्था के पास बहुत ही योग्य स्टाफ मौजूद है।उन्होनें कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 94786 -18790, 84279 -68374, 62398 -80841 पर संपर्क किया जा सकता है या किसी भी काम वाले दिन दफ़्तर आ कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होनें कहा कि इंस्टीट्यूट में सीटें सीमित है, इस लिए यहाँ दाख़िला पहल के आधार पर ही होगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।