नई दिल्ली :- लगातार दो दिनों की तेजी के बाद सोने की कीमतों में आज नरमी है. MCX पर सोना और चांदी आज चौथाई से एक परसेंट की गिरावट दिखा रहे हैं. सोमवार को 1200 रुपये और मंगलवार को 300 रुपये की तेजी के साथ सोने का MCX का फरवरी वायदा दो दिनों में 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है. लेकिन आज सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है. सोना मंगलवार को 311 रुपये की तेजी के सथ 51720 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. सोने ने मंगलवार को 51780 रुपये का इंट्रा डे हाई बनाया तो 51333 का निचला स्तर भी छुआ.
आज सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का फरवरी वायदा 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ खुला. भाव अब भी 51560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं. बात चांदी की करें तो, सोमवार को चांदी 3 परसेंट से ज्यादा मजबूत होकर 70180 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. मंगलवार को भी चांदी 800 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. चांदी ने मंगलवार को 70963 रुपये का इंट्रा डे हाई भी छुआ.
आज MCX पर चांदी का मार्च वायदा 550 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है. फिलहाल भाव 70300 के ऊपर हैं. लेकिन चांदी में गिरावट बढ़ी तो कल कमाई गई सारी बढ़त बेकार हो जाएगी. आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक
शहर गोल्ड का भाव
दिल्ली 54,700
मुंबई 51,320
कोलकाता 53,260
चेन्नई 52,950
शहर चांदी का भाव
दिल्ली 70,200
मुंबई 70,200
कोलकाता 70,200
चेन्नई 74,500