जालन्धर :14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को जिंदगी-ए-आस (रजि.) जालंधर ने जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी वितरण समारोह का आयोजन किया। जिंदगी-ए-आस (रजि.) के महासचिव एसडीओ गुरशरण सिंह, सदस्य इंजीनियर अवतार सिंह बैंस, कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह, सूरत सिंह, केवल सिंह, सर्वेश पांडे, प्रिंस निंजा आदि थे।