दक्षिणी सोमालिया के एक होटल में ‘अल शबाब’ आतंकवादी संगठन के एक आत्मघाती विस्फोट और बंदूक हमले में विदेशी नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई तथा 56 लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मदीना होटल में शुक्रवार को विस्फोटकों से भरा वाहन घुसा दिया जिसके बाद भारी हथियारों से लैस 4 बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गए। यह घेराबंदी करीब 12 घंटे जारी रही और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह समाप्त हुई। अर्द्धस्वायत्त जुबालैंड क्षेत्र के शीर्ष नेता अहमद मोहम्मद इस्लाम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और 56 घायल हैं। मृतकों में केन्या के 3, कनाडा का एक, ब्रिटेन का एक, अमेरिका के 2 और तंजानिया के 3 नागरिक शामिल हैं। इस हमले में 2 चीनी नागरिक भी घायल हुए हैं। सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अब्दीवेली ने कहा,‘अब हालात सुरक्षा बलों के नियंत्रण में हैं और अंतिम आतंकवादी मारा जा चुका है।’ उन्होंने कहा कि हमें लगता है हमले में 4 बंदूकधारी शामिल थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बंदूकधारियों ने सोमालिया की पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। अलकायदा से जुड़े आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वह पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारे गए लोगों में एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता, उसका पति और एक स्थानीय पत्रकार शामिल है। सोमाली पत्रकार संघ एसजेएस ने पत्रकार की मौत की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार आगामी क्षेत्रीय चुनाव के मद्देनजर होटल में कई नेता और कारोबारी ठहरे हुए थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।