सोलन. एक कार खाई में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। किसी राहगीर ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अर्की अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक की पहचान 22 साल के शुभम पुत्र किशन लाल के रूप में हुई है। शुभम गांव दंगिल तहसील कंडाघाट का रहने वाला था। मिली जानकारी के मुताबिक अर्की उपमंडल के अर्की-कुनिहार सड़क मार्ग पर कुणी पुल के पास एक कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
यह कार अर्की की तरफ से कुनिहार की ओर जा रही थी व कुणी पुल के समीप गाड़ी विपरीत दिशा में पैराफिट से लगकर खाई में जा गिरी। एएसपी डॉ शिव कुमार शर्मा के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे हुई। किसी राहगीर ने कार दुर्घटना के बारे पुलिस थाने में सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।