
बिहार के रोहतास में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां स्कॉर्पियो और ऑटो की जोरदार भिंड़त हो गई। वहीं इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। इधर घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन सवारियों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 3 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।