हंसराज महिला महाविद्यालय ने सेशन 2025-26 के लिए स्कालरशिप की घोषणा कर दी है। नारी शिक्षा सशक्तिकरण के अपने मिशन के प्रति समर्पित रहते हुए संस्थान द्वारा विभिन्न वर्गों में मैरीटोरियस व योग्य छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। अंडर ग्रेजुएट सेेमेस्टर-1 की छात्राओं को जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में प्रथम 20 स्थानों में अपनी जगह बनाई हो या 98 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हों, उन्हें टोटल फ्रीशिप दी जाएगी। 95 प्रतिशत से 97.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10,000 की स्कालरशिप, 93 प्रतिशत से 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 8000 रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। 90 प्रतिशत से 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 4000 रुपए तथा 88 से 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2000 रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। कालेज स्तर पर चल रहे कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपए की विशेष स्कालरशिप दी जाएगी। पोस्टग्रेजुएट सेमेस्टर-1 दाखिला लेने वाली छात्राओं को यूजी में प्रथम स्थान होने पर टोटल फ्रीशिप, द्वितीय व तृतीय स्थान धारकों को क्रमश: 10000 रुपए व 5000 रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। स्किल्ड कोर्स की छात्राओं को मैरिट के आधार पर 15 प्रतिशत व 10 प्रतिशत की स्कालरशिप दी जाएगी। यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक एसजीपीए तथा सीजीपीए प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 प्रतिशत व 10 प्रतिशत की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके इलावा जिस कोर्स के कुल छात्रों की संया 100 से कम हो उनके टॉपर को 5000 रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। कालेज द्ववारा सामाजिक लाभ स्कीमों के अन्तर्गत भी सहायता दी जाती है। महात्मा आनंद स्वामी शिक्षित बेटी मिशन के अन्तर्गत, सिंगल पेरेंट छात्रा को 4000 रुपए की सहायता तथा पेरेंटलैस छात्रा को 7000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। एचएमवी प्रोवाइड विंग्स मिशन के अन्तर्गत भिन्न रूप से सक्षम छात्रा को 50 प्रतिशत स्कालरशिप तथा अधिक अक्षमता होने पर जरूरत अनुसार लाभ दिया जाएगा। महात्मा हंसराज बेटी पढ़ाओ मिशन के अन्तर्गत सिंगल गर्ल चाईल्ड को 3000 की स्कालरशिप दी जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को महर्षि दयानंद उन्नत बेटी मिशन के अन्तर्गत 3000 से 5000 रुपए की सहायता दी जाएगी। एचएमवी अनुजा स्कालरशिप के अन्तर्गत छोटी बहन को 5000 रुपए की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि अकादमिक एक्सीलेंस के साथ-साथ एचएमवी वित्तीय स्पोर्ट भी प्रदान कर रहा है। एचएमवी का यह प्रण है कि कोई भी लड़की वितीय संकट के चलते विद्या के ज्ञान से वंचित न रह जाए। अधिक जानकारी के लिए छात्राएं कालेज के स्टूडेंट वैलफेयर विभाग से संपर्क कर सकती हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।