traffic police, meerut traffic policeमेरठ : मेरठ की सड़कों पर हादसों को न्योता देते दौड़ रहे जुगाड़ वाहनों की भरमार है। यहां न किसी को ट्रेफिक पुलिस का डर है और न ही कानून का। नतीजन ये जुगाड़ वाहन जमकर शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

हाल ही में इन जुगाड़ वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। जहां एक वाहन को पकड़ने के बाद उसकी जांच पड़ताल की गई तो पुलिस ने भी अपना माथा पकड़ लिया।जुगाड़ के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। फुटबॉल तिराहा से एक जुगाड़ वाहन का ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर उसे दिल्ली चुंगी तिराहे पर घेराबंदी कर पकड़ा।

इस जुगाड़ वाहन में स्कूटर का इंजन लगा था, जबकि पहिए बाइक के थे। इसकी घेराबंदी के दौरान स्पीड 55 किमी प्रतिघंटा थी। पुलिस ने दिन भर में 28 जुगाड़ वाहन सीज किए।

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के निर्देश पर टीआई सुनील कुमार, टीआई विक्रम सिंह, टीआई बसंत सिंह और टीआई डीडी दीक्षित ने अभियान चलाया।

दिल्ली रोड पर बेगमपुल से परतापुर तक एक साथ अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को देखकर चालक जुगाड़ वाहन लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस की गाड़ी लगाकर इन्हें रोका गया। टीआई सुनील कुमार ने जो जुगाड़ वाहन पकड़ा, उसके चालक आबिद ने पूछताछ में बताया कि इसका भी इंजन बाइक का और पहिए स्कूटर के हैं। जबकि यह 70 से 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है। चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला। किसी कागज का तो सवाल ही नहीं था।

टीआई ने जुगाड़ वाहन को सीज कर दिया। जली कोठी चौराहे पर जुगाड़ चालक राजू निवासी लालकुर्ती को पकड़ा गया। वह भी कोई कागज या डीएल नहीं दिखा पाया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।

नष्ट कर दिए जाएं ऐसे जुगाड़ वाहन
एसएसपी अजय साहनी ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अवैध वाहनों पर कार्रवाई की जाए। ऐसे वाहनों को तो नष्ट कर दिया जाए। इसका वीडियो भी बनाया जाए। कोर्ट के आदेश के बिना वाहन न छोड़ा जाए।
56 ऑटो के भी चालान
ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो व टेंपो को लेकर भी अभियान चलाया। टीआई डीडी दीक्षित ने बताया कि ऑटो में चालक के अलावा चार और टेंपो में सात यात्री ही सवार हो सकते हैं। लेकिन ऑटो और टेंपो में दस से अधिक यात्री मिले। पुलिस ने 56 ऑटो के चालान काटे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।