फगवाड़ा 22 सितंबर (शिव कौड़ा) स्कूली विद्यार्थियों का बौद्धिक ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से ज्योति माडल स्कूल के करीब 50 विद्यार्थियों ने स्कूल प्रिंसीपल प्रभात दीप के नेतृत्व में खेड़ा रोड फगवाड़ा स्थित भारतीय खाद्य निगम अनाज भण्डार का दौरा किया। इस दौरान डिपो प्रबंधक अमित कुमार ने स्कूल प्रिंसीपल एवं छात्रों का स्वागत किया। एफसीआई के स्टाफ मैंबर विनय भगत ने बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए बताया कि एफसीआई एक सरकारी खरीद एजेंसी है जो मंडियों से गेंहू, धान एवं चावल इत्यादि की फसल को खरीद कर बड़े स्टोरों में भंडार करती है। उन्होंने बच्चों के प्रश्रों के संतोषजनक उत्तर देकर उनके ज्ञान को भी बढ़ाया। इस अवसर पर एफसीआई कपूरथला से हरसिमरन, अजीत, पंकज के अलावा प्रबंधक अनुज पवार, अजय प्रताप मोर्य, गुरदीप सिंह, सागर कनौजिया, आशीष मिश्रा, संतोष यादव, वेनुगोपाल, सुमित जियाणी, सुखदेव सिंह, भूषण यादव, शंभू पासवान सहित स्कूल स्टाफ नवजीत कौर, शमा शर्मा उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।