जालंधर: (नितिन )  भारत  की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में स्टूडेंट काउंसिल
(2022-2023) का गठन किया गया. इस उपरांत सभी काउंसिल मेंबर्स को वेजेस लगाकर
सम्मानित किया गया. स्टूडेंट काउंसिल के सभी सदस्यों ने कॉलेज की नीतियों के अनुसार
अपने कार्यभार को ज़िम्मेदारी तथा ईमानदारी से निभाने की शपथ ग्रहण की. काउंसिल में
सभी फैकल्टीज के विद्यार्थियों के साथ-साथ खिलाड़ियों, हॉस्टल की छात्राओं तथा ई.सी.ए.
टीम की मेंबर छात्राओं को भी शामिल किया गया. इन सभी सदस्यों को आगे डिसिप्लिन,
स्टूडेंट मेंटरशिप, केंपस ब्यूटीफिकेशन, लाइब्रेरी तथा इवेंट मैनेजमेंट कमेटियों में संगठित
किया गया जिसके अंतर्गत वह अपने कैप्टन के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए विद्यालय की
विभिन्न गतिविधियों को सुचारू ढंग से चलाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. इस बार की
स्टूडेंट काउंसिल के पदाधिकारियों में एम.एस.सी.(आई.ए.एन.एस.) सेमेस्टर तीसरा की छात्रा
मनलीन कौर को हेड गर्ल के रूप में चयनित किया गया. प्रभजीत कौर, उरशिखा बहल,
शिरीन एवं जानवी सेखरी को जॉइंट हेड गर्ल बनाया गया जबकि वाइस हेड गर्ल के लिए
गुरदेव कौर, विभूति सलारिया, सरबजीत कौर एवं प्रभकिरत कौर को चुना गया. इसके
अलावा एसोसिएट हेड गर्ल की ज़िम्मेदारियां निभाने के लिए मीरा, रितिका रानी, शरणप्रीत
कौर, सुजाता, खुशी शर्मा, सुनाक्षी गुप्ता, भूमिका, सुमनदीप, कोमलप्रीत कौर, वजिंदर कौर,
सिमरनजीत कौर एवं कोमल को चुना गया. इसके साथ ही लवप्रीत कौर, जसजीत कौर,
सुखजीत कौर, हरमनदीप कौर एवं लवलीन सैनी को प्रीफेक्ट की ज़िम्मेदारियां सौंपी गई.
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन सभी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए
पूर्ण प्रतिबद्धता एवं मेहनत के साथ अपनी ज़िम्मेदारियां निभाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा
कि विद्यार्थियों में नेतृत्व योग्यता एवं आत्मविश्वास की भावना का संचार करने के लिए
किया गया यह प्रयास तभी सकारात्मक होगा जब ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसका हिस्सा
बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस कार्य को सफलतापूर्वक मुकम्मल करने के लिए डॉ.
मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ.रश्मि शर्मा, डॉ. नीतू चोपड़ा, श्रीमती मनी खैरा तथा डॉ.
प्रदीप अरोड़ा के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।