जालंधर: आज यहाँ स्थानीय होटल में नीमा जालंधर की मासिक संगोष्ठी का आयोजन डॉक्टर एस पी डालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ इस समारोह का आयोजन N H S अस्पताल के सहयोग से किया गया जिसमें संस्था के प्रमुख स्पेशलिस्ट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए प्रथम सर्व भगवान धनवंतरी पूजन के बाद सेक्रेटरी डॉक्टर राजीव धवन ने आए हुए नीमा सदस्यों का स्वागत किया इसके बाद नीमा ने सदस्यों या संबंधियों की अकाल मृत्यु की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तदापुरांत हस्पताल की ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट मिस आरती शर्मा ने N H S Hospital के बारे में तथा वहाँ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी सर्वप्रथम डाक्टर सतिंदर पाल अग्रवाल ने प्रोस्टेट सर्जरी में आधुनिकतम तकनीक HOLEP के बारे जानकारी दी कि इससे रोगियों को बहुत ही सहूलियत मिलती है और कम से कम समय में हस्पताल में रहना पड़ता है इसके बाद पेट के रोगों के माहिर डॉक्टर सौरभ मिश्रा ने नये और पुराने लिवर फेल्यर तथाहेपाटाइटस के सभी प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी कैसे समय से उपचार न करने के कारण कोई भी बिमारी उग्र रूप धारण कर लेती है इसमें ग़लत खानपान भी बहुत बड़ा कारण होता हैइसके बाद किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय शर्मा ने किडनी फेल्यर के बारे में बताया कि आजकल के रहन सहन तथा ग़लत खानपान के कारण इसके रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही हैइसके लक्षण आते ही रोगी अगर हस्पताल पहुँच जाता है तो उसे जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है और जितना लेट होता है या घर का इलाज करते हैं तो ठीक होने कीजगह स्थिति ख़राब हो सकती है फिर इसके उपचार में लापरवाही बरतने पर भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं इसके बाद ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर साहिल सरीन ने छाती के दर्द के बारे में बताया कि ज़रूरी नहीं कि हर छाती की दर्द दिल की बिमारी हो परंतु हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि कौन सी दर्द घातक है और ECG की तुरंत आवश्यकता होती है
अंत में हस्पताल की ब्रांड सट्रैटजिस्ट आरती शर्मा ने NHS HOSPITAL के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी सुविधाओं के बारे में बताया इसके बाद सभी विशेषज्ञों ने नीमा सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर अच्छी तरह से दिया
हस्पताल तदोपरांत आए हुए मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गय जालंधर नीमा वुमन फोरम की प्रधान डॉ रीना कक्कड़ ने सैक्टरी डाक्टर विनीता गोस्वामी के साथ मिलकर पंजाब लेवल की वीमेन कांफ्रेंस के बारे में जानकारी दी और सभी वीमेन डॉक्टर्स को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया डाक्टर विपुल कक्कड़ का इस मीटिंग में मुख्य सूत्रधार होने के कारण विशेष धन्यवाद किया गया इस की इलावा डॉक्टर परविंदर बजाज डॉ के एस राणा डॉक्टर जितेंद्र पाल भाकर डॉ दिनेश शर्मा डॉ गुरपाल डॉ भजन कपूर डॉक्टर जीएस खतरा डॉ वरुण अग्रवाल डॉ राजेश बब्बर डीआर एनके शर्मा डॉ महेंद्र निर्मल डॉ राकेश गुप्ता डॉक्टर राजेश डॉक्टर रतन शर्मा आदि उपस्थित थे
अंत में डॉक्टर एस पी डालिया ने नये तथा आए हुए नीमा के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया मंच का संचालन डॉक्टर मो. उरफान ने बड़ी बख़ूबी से किया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।