जालंधर : स्पैशल ऑप्रेशन युनिट ने डेढ़ किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीसीपी अमरीक सिंह पवार, एडीसीपी गुरमीत सिंह किंगरा, एसीपी कवंलजीत सिंह ने बताया कि एस.ओ.यू. के प्रभारी अश्वनी नंदा और उनकी टीम ने लंबा पिंड चौक पर नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंः डी एल 9 सी क्यूएस 2106 को रोका। तलाशी के दौरान आरोपी से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी पकड़े गए आरोपी ने जानकारी में बताया कि सुरेश कुमार ने से अफीम को लेकर पंजाब के अलग अलग हिसों में सप्लाई करने का काम करता था।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार उर्फ दोड़ू पुत्र मनी राम वासी हिसार सवार था।पुलिस ने आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।