
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर BJP की स्मृति ईरानी और कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा आमने-सामने हैं. वहीं BSP की तरफ से नन्हे सिंह चौहान चुनावी मैदान में हैं. अमेठी में 5वें चरण यानी 20 मई को वोट डाले गए थे. सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को हो रही है. अमेठी में अब तक की मतगणना में कांग्रेस के किशोरी लाल बड़ी बढ़त बनाते दिख रहे हैं. यहां BJP की स्मृति ईरानी 62 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक किशोरी लाल स्मृति ईरानी के मुकाबले 62,190 वोटों से आगे चल रहे हैं.पिछले चुनाव यानी 2019 में BJP की स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अमेठी से लगातार तीन बार के सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था. इस चुनाव में स्मृति ईरानी को 4,68,514 वोट मिले थे. वहीं राहुल गांधी को 4,13,394 वोट मिले थे.
2014 में भी अमेठी के चुनावी मैदान में थीं स्मृति ईरानी
16वीं लोकसभा के लिए अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुने गए थे. ये उनकी लगातार तीसरी जीत थी. 2014 के चुनाव में भी उनके खिलाफ BJP की तरफ से स्मृति ईरानी थीं. वहीं AAP ने डॉ. कुमार विश्वास को टिकट दिया था. राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर स्मृति ईरानी थीं, उन्हें 300,748 वोट मिले थे. 57,716 वोटों के साथ तीसरे नंबर BSP उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रताप सिंह थे. वहीं कुमार विश्वास को मात्र 25,527 वोट मिले थे.