स्वर्गीय कृष्णा परमार जी की श्रद्धांजलि सभा, श्री महा लक्ष्मी मंदिर, जेल रोड, जालंधर में संपन्न हुई। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्याओं द्वारा भजन का गायन कर एवं प्रवचन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत जीवात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

साध्वी सुमेधा भारती जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सत्संग एवं प्रवचनों के माध्यम से जीवन, मृत्यु और आत्मा के परम सत्य पर प्रकाश डाला। साध्वी जी ने बताया कि गरुड़ पुराण के अनुसार ब्रह्म ज्ञान का मार्ग ही मोक्ष की प्राप्ति का साधन है।

समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं परिवारजन उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।