हम जो कुछ ग्रहण करते हैं उसमें 80त्न भाग
आँखों का होता है। छात्रों में आँखों की देखभाल
संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल प्रबंधन
एवं प्रधानाचार्या डॉ सोनिया मागो द्वारा 2
सितंबर 2022 को विद्यालय के प्रांगण में नेत्र
जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर
के बारे में छात्रों को पूर्व सूचित किया गया।
डॉ दमनजोत ढींगरा रूस् (श्व4द्ग) एवं उनके
सहयोगियों द्वारा लगभग 100 छात्रों की आँखों
की जाँच की गई। इस शिविर का मु�य उद्देश्य
आँखों की रक्षा एवं आँखों के रोगों से छात्रों
को अवगत करवाना था। प्रधानाचार्या ने पिछले दो
वर्षों से जरूरत बन चुकी स्क्रीन से अब दूर रहने
को कहा। छात्रों ने आँखों की रक्षा के महत्व
को जाना और समझा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।