जालंधर 21 जनवरी (नितिन कौड़ा ) :स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर ने 20 जनवरी को सहोदय इंटरस्कूल रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन की मेज़बानी की। वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। ‘संगीत के उपचारात्मक प्रभाव’ तथा ‘शहरीकरण और जैव विविधता पर इसके प्रभाव’ शोध विषयों पर छात्रों ने जुलाई महीने में सार प्रस्तुत किए एवं जनवरी में वीडियो के माध्यम से अंतिम प्रस्तुती दी।इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती सीमा मारवाहा, (प्रमुख, प्राणीशास्त्र विभाग, एच.एम.वी. कॉलेज, जालंधर)और डॉ. निश्चय बहल, (प्रमुख, स्नातकोत्तर कंप्यूटर विभाग, डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर) रहे। प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई एवं निर्णायकों का पुष्पों द्वारा वर्चुअल स्वागत किया गया । संस्था के अध्यक्ष स्वामी शांतानंद जी का उनके मार्गदर्शन के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया । सभी प्रतिभागियों तथा परामर्शदाताओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों को सराहा । प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो ने सभी छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए वैज्ञानिक सोच विकसित करने में अनुसंधान के महत्व पर ज़ोर दिया। निर्णायकों ने संबंधित विषय पर बहुमूल्य सुझाव दिए। परनीत कौर (वुडलैंड ओवरसीज स्कूल)प्रथम , चिन्मय जैन (मेयर वर्ल्ड स्कूल) द्वितीय तथा गगनदीप कौर( सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल) तृतीय स्थान पर रहे एवं रिद्धि शारदा(कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा) को प्रशंसा पुरस्कार दिया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।