हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्रेरक संभाषण का आयोजन

हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर उच्च मूल्य
आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी
शृंखला में चरित्र निर्माण हेतु छात्रावास की
छात्राओं के लिए प्रेरक संभाषण प्रिंसिपल प्रो. डा.
(श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देश में आयोजित
किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को
सकारात्मक सोच से जीवन जीने के लिए प्रेमपूर्वक और
मिलजुल कर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। डा.
(श्रीमती) अंजना भाटिया (विभागाध्यक्षा बॉटनी
विभाग) ने पावर प्वाइंट प्रेजन्टेशन से छात्राओं
को चरित्र निर्माण और प्रेरक संभाषण से प्रोत्साहित
करते हुए जीवन के दो सिद्धांतों मैं करूंगी और
मैं कर सकती हूं को अपनाते हुए अपने लक्ष्य को
प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने उच्च
विचारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
विचार ही मनुष्य के संस्कारों एवं चरित्र का निर्माण
करते हैं। श्रीमती ममता (विभागाध्यक्षा अंग्रेज़ी विभाग)
ने छात्राओं को अनेक विचारात्मक सूत्रों के द्वारा
सत्य पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया। श्रीमती
मीनाक्षी स्याल, कोआर्डिनेटर रेजीडैंट
स्कॉलर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें
अपनी सुविधा क्षेत्र से बाहर निकल कर कुछ ऐसा
करने के लिए प्रेरित किया जिससे उनके माता-पिता,

गुरुजन एवं संस्था का मान-सम्मान बढ़े। श्रीमती सुनीता धवन
(विभागाध्यक्षा, संस्कृत विभाग) ने भगवद्गीता से जीवन
सूत्रों का ज्ञान देते हुए कर्मठ जीवन जीने का संदेश
दिया।

मंच संचालन मिस सिम्मी (फिजिक्स विभाग) ने किया और
उसने सभी संसाधन व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
छात्रावास की सभी वार्डन श्रीमती किरण, श्रीमती वीना,
रीतिका एवं रेखा भी उपस्थित थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।