जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित 10 दिवसीय
इंडक्शन प्रोग्राम के सातवें दिन छात्राओं को किचन
गार्डनिंग के टिप्स दिए गए। इस प्रोग्राम में पोस्ट ग्रेजुएट
विभाग बॉटनी से डॉ. नीतिका कपूर बतौर रिसोर्स पर्सन
मौजूद रहीं। पहले सेशन में डॉ. नीतिका कपूर ने किचन
गार्डनिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किचन तथा
गार्डन वेस्ट से कम्पोस्ट बनाना सिखाया। उन्होंने
छात्राओं को घर पर ही सब्जियां व हब्र्स उगाने के
टिप्स दिए।
दूसरे सेशन में उन्होने वर्मीकम्पोस्ट बनाने के
बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मिट्टी का पीएच,
संतुलन तथा पानी रोकने की क्षमता चैक करने के लिए कई प्रयोग
बताए। छात्राओं ने इस सेशन को बहुत ध्यान से सुना।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने रिसोर्स पर्सन
और आयोजकों मीनू कोहली और सुश्री शालू
बत्तरा को सेशन की सफलता पर बधाई दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।