नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के हौज काजी दुर्गा मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सूफी गायक और बीजेपी सांसद हंसराज हंस का मोबाइल फोन चोरी हो गया। पुलिस ने बताया कि लगभग एक बजे के आसपास हंस को अहसास हुआ कि उनका आई फोन एक्सएस मैक्स गायब है। उन्होंने आसपास खोजने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं मिला। बता दें कि हौज काजी के लाल कुआं इलाके में मंदिर में नयी मूर्तियों को स्थापित करने के बाद निकाली गयी शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए हंस, दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी के साथ आए थे। इस मंदिर में 30 जून को तोड़फोड़ की गई थी।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हौज काजी थाने में आईपीसी की धारा 379 (चोरी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। बता दें कि हंसराज हंस के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान हंसराज का आईफोन चोरी हो गया। गौरतलब है कि विभिन्न समुदायों के लोग भारी तादाद में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में मौजूद रहे। इलाके में निकाली गई एक शोभा यात्रा के दौरान मुसलमानों ने पानी, कोल्ड ड्रिंक और भोजन आदि वितरित कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।