
अमृतसर : आज सुबह मोटरसाइकिल सवार 2 हथियारबंद युवकों द्वारा एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों हथियारबंदों द्वारा एक दुकान पर फायरिंग की गई। इसकी तस्वीरें सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई हैं। जब उक्त युवकों द्वारा 3 फायर किए जाते हैं तो दुकान के बाहर लगा शीशा पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया पर जानी नुकसान होने से बचान रहा। इस दौरान दुकानदार जगजीत सिंह और यहां मौजूद पूर्व चेयरमैन डॉ. परमजीत सिंह संधू ने बताया कि थाना मेहता की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है।