फगवाड़ा 26 मई (शिव कौड़ा) डा. बी.आर. अम्बेडकर वैलफेयर सोसायटी नकोदर रोड हदियाबाद फगवाड़ा का एक शिष्टमण्डल पूर्व नगर पार्षद रमेश कौल के नेतृत्व में नगर निगम कमिशनर नयन जस्सल से मिला। इस दौरान पूर्व पार्षद रमेश कौल व अन्यों ने निगम कमिशनर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई किनकोदर रोड स्थित डा. बी.आर. अम्बेडकर पार्क के नजदीक कार्पोरेशन फगवाड़ा की बेकार पड़ी जगह पर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाये। रमेश कौल के अनुसार उक्त पार्क शहर चुनिंदा खूबसूरत पार्कों में से एक है जहां मानवतावादी सोच के महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। यहाँ रोजाना बच्चे खेलने के लिए आते हैं परन्तु पार्क में बच्चों के खेलने के लिए उचित स्थान के आभाव को देखते हुए पार्क के साथ पड़ी खाली जगह पर बच्चों की सुविधा के लिए स्टेडियम का निर्माण करवाया जाये। स्टेडियम बनने से इलाके के लोगों को इस खाली पड़ी जगह में लगे गन्दगी के ढेरों से भी मुक्ति मिलेगी और पर्यावरण स्वच्छ होगा। स्टेडियम बनने से नौजवान खिलाडिय़ों को भी प्रेक्टिस करने का मौका मिलेगा और अच्छे खिलाड़ी पैदा होंगे। इसके अलावा ज्ञापन पत्र में सीवरेेज जाम की समस्या का भी उल्लेख किया गया तथा पाईप लाईन की सफाई करवाने की मांग की गई। सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि बरसात में गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सडक़ पर आ जाता है और आस आसपास के घरों में घुसता है। पूर्व पार्षद रमेश कौल के अनुसार निगम आयुक्त नयन जस्सल ने विश्वास दिलाया है कि वे सीवरेज की सफाई का काम प्राथमिकता के आधार पर करवायेंगी और स्टेडियम के लिए पंजाब सरकार को लिखा जायेगा। इस अवसर पर सुरिन्द्र कौल, चरनजीत चन्नी, लुभाया राम, किशोरी लाल कौल, हरबंस लाल कौल व लैंबर राम प्रधान आदि उपस्थित थे।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।