हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. कई विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दूसरे राउंड तक पहुंच गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत से आगे निकल चुकी है. वहीं कांग्रेस अब पिछड़ती हुई नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी गुड़गांव के सभी सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि जब वोटों की गिनती शुरू हुई थी तब कांग्रेस आगे चल रही थी. लेकिन अब पासा पलटता हुआ नजर आ रहा है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. हालांकि आगे-पीछे होने का सिलसिला जारी है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी कई विधानसभा सीटों पर गिनती का पहला राउंड पूरा हुआ है. पानीपत शहरी और ग्रामीण सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती हुई दिख रही है. शुरुआती रुझानों से ही कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बना रखी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को इस बार हरियाणा में भारी नुकसान होता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी 55 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है. विधानसभा सीट उचान कलां से दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं. घरौंडा से बीजेपी आगे चल रही है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनावी नतीजों को लेकर कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.’ बता दें कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. अंबाला कैंट से अनिल विज आगे चल रहे हैं. जुलाना से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. कई सीटों पर ईवीएम खोल दिया गया है. वहीं कई सीटों पर अभी पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जा रही है.
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. बीते 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मनतदान हुआ था. करीब 61 फीसदी मतदान हुआ था. 1031 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले नेताओं की बीच धुकधुकी लगी हुई है. सीएम नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र में हनुमान जी का दर्शन किया. वहीं कई मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 70 सीटों पर चुनाव जीतेगी. हालांकि जो एग्जिट पोल आए हैं, उससे कांग्रेस की जीत की संभावना बढ़ी हुई है. हालांकि अटकलों की तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमायी है. बताया जा रहा है कि करीब 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी. इसके अलावा भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है. मुख्य तौर पर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं आम आदमी पार्टी खुद को राज्य का तीसरा विकल्प बता रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे, जिसके लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम मशीनों के वोट गिने जाएंगे. बता दें कि इस बार कुल 1031 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. बीते 5 अक्टूबर को करीब 20 हजार मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. बता दें कि 5 अक्टूबर को जारी किए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जबरदस्त वापसी दिखती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी को भारी नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि थोड़ी देर में तस्वीरें साफ हो जाएंगी.