
*जालंधर, 10 जुलाई 2025।* गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जालंधर पहुंचे। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू के साथ सीएम नायब सिंह सैनी ने डेरा सचखंड बल्ला में मत्था टेका। इस दौरान सीएम सैनी और सुशील रिंकू डेरा सच खंड बल्ला के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुशील रिंकू के साथ सीएम नायब सिंह सैनी जालंधर में बाबा मोहन दास आश्रम में भी गए। इसके बाद वे सीएम सैनी के साथ डेरा सचखंड बल्ला पहुंचे। डेरा सचखंड बल्ला में सीएम नायब सैनी और सुशील रिंकू काफी देर तक रुके।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने गुरु पूर्णिमा की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब हम कोई पर्व मनाते है तो हमें कुछ संकल्प भी लेना चाहिए। गुरु महाराज ने हमें आशीर्वाद के रूप में ये संकल्प दिए है कि हर व्यक्ति समाज में खुशहाल रहे।
सुशील रिंकू ने कहा कि हमें गुरू जी ने जो आशीर्वाद दिया है उसे आगे बढ़ाना है। मैं लंबे समय से गुरू जी के चरणों से जुड़ा हुआ है। गुरू जी ने मुझे लंबे समय से संभाला है। हमें उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। हमें अपने संतों से शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। सभी को आज के इस पवित्र पर्व की बधाई देता हूं। इस मोके सरबजीत सिंह मक्कड़, अविनाश चंदर, जिला प्रधान सुशील शर्मा, केडी भंडारी अशोक सरीन हिक्की मौजुद रहे।