हरियाणा :  हरियाणा सरकार ने राज्‍य में लाकडाउन को एक सप्‍ताह और बढ़ाने के बाद राहतों को लेकर नई टाइमिंग जारी की है। राज्‍य सरकार ने सभी उद्योगों को चलाने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही राज्‍य में जिम और रेस्‍टोरेंट भी खुल गए हैं, लेकिन इनके लिए समय तय किया गया है। राज्‍य सरकार ने राहत को लेकर समय में बदलाव किया है।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लाकडाउन में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को राज्य सरकार की हिदायतों का सही ढंग से और प्रभावी अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से भी आह्वान किया कि राज्य सरकार ने जो नियम तय किए हैं, उनका अनुपालन कोविड का फैलाव रोकने में सहायक साबित होगा।मनोहर लाल ने राज्य की सभी औद्योगिक इकाइयां चालू करने के निर्देश दिए, लेकिन इनमें कोविड से बचाव के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना होगा। उन्‍होंने सभी उद्योगों को आधे कर्मचारियों के साथ काम चालू करने की अनुमति दी गई है।मुख्यमंत्री ने सोमवार को लाकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी पर संतोष जाहिर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे तो सरकार को मजबूरी में सख्ती करनी पड़ेगी। राज्य में 21 जून तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नाम लाकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है।उन्होंने बताया कि इसके तहत दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। शापिंग माल सुबह 10 बजे खुलेंगे और रात आठ बजे बंद होंगे। रेस्टोरेंट और बार (होटल व माल्स समेत) सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुले रह सकेंगे लेकिन उनमें बैठने की क्षमता के आधे लोगों के ही आने की मंजूरी होगी। खाने की होम डिलीवरी भी रात 10 बजे तक हो सकेगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।