
नारायणगढ़: हरियाणा के अंबाला जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारायणगढ़ थाना के अंतर्गत गांव रतोर में 5 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां सगे भाई ने भाई के परिवार को खत्म कर दिया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना नारायणगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव पीर माजरी के पास डेरे की है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का प्रयास किया। वहीं अंबाला एसपी सुरेंद्र कुमार ने रात 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया। अधजले शवों को अम्बाला कैंट अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।