
जैन समुदाय के त्योहार ‘‘पर्यूषण पर्व” को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नगर निकायों कोमांस की बिक्री बंद करने की अपील की है।हरियाणा सरकार ने नगर निकायों से कहा है कि वे राज्य के सभी बूचड़खानों पर्यूषण पर्व के दौरान मांस की बिक्री बंद रखें।सभी जिला नगर आयुक्तों और नगर निगमों के आयुक्तों को भेजे गए पत्र में शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने कहा कि इस वर्ष पर्यूषण पर्व 20 से 28 अगस्त तक मनाया जा रहा है। महानिदेशालय की ओर से संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है मुझे आपसे यह अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है कि आप नगर निगम सीमा में आने वाले सभी बूचड़खानों को 20 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक पर्यूषण पर्व के दौरान शाकाहारी जीवन शैली अपनाने की अपील जारी करें।”आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बूचड़खानों से यह अपील की गयी है कि वे 20 से 28 अगस्त तक मांस की बिक्री न करें।