“हरियावल पंजाब” की ओर से लगाये जायेंगे 20000 पौधे – नरेश वालिया
जालंधर : (दिनेश मल्होत्रा)-लोगों को स्वच्छ तथा शुद्ध वातावरण प्रदान करने के मुख्य लक्ष्य के तहत “हरियावल पंजाब” संस्था की ओर से 20000 पौधे विधानसभा हल्का जालन्धर कैंट के क्षेत्र में लगाये जायेंगे। इस सबंध में जानकारी देते हुए संस्था के टीम मैम्बर नरेश वालिया ने बताया के वातावरण को स्वच्छ तथा शुद्ध रखने के लिए “हरियावल पंजाब” द्वारा कैंटोनमेंट एरिया व कैंट के साथ लगते सभी गांवों में 20000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस महान कार्य को सफल बनाने के लिए कैंट क्षेत्र की धार्मिक , समाजिक व राजनीतिक संस्थायें पार्टी बाजी से ऊपर उठकर अपना सहयोग दे रही हैं। नरेश वालिया ने लोगों से भी अपील की है के वह इस महान कार्य में उनका सहयोग करें।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।