श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन मोहल्ला कोट किशन चंद में पवन नंदा जी के निवास स्थान पर हुआ संकीर्तन का शुभारंभ राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, सनी दुआ, आदित्य मग्गो ने गुरू वंदना, वैष्णव वंदना से किया प्रभातफेरी नंदा निवास से होती हुई करण कौरा, दीपक, विकास टेंट हाउस, चट्टा परिवार, ओर मां अन्नपूर्णा मंदिर से होकर क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए पवन नंदा निवास पर ही विश्राम हुई मार्ग में ठाकुर जी आरती, पुष्प वर्षा, और प्रसाद की व्यवस्था भी मोहल्ला निवासियों ने की प्रभातफेरी में आकाश मल्होत्रा ने राधे राधे, गोबिंद, गोबिंद राधे, का संकीर्तन किया कुलदीप मेहता ने भगवान् शंकर की कथा करते हुए कहा कि भोले बाबा परम् वैष्णव है हम सब को उनकी कृपा प्रार्थना करनी चाहिए ताकि हमारे जीवन में जो भी कठिनाई है उसे भोले बाबा दूर करें कुलदीप मेहता ने इस के साथ हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया इस अवसर पर ओ पी सोनी, सनी दुआ, आकाश मल्होत्रा, नीरज कोहली, गौरव कोहली, यानकील कोहली, निताई प्रभु, तापस प्रभु, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, करण कौरा, संजीव कुमार, रजत भल्ला, लक्की शर्मा, करण शर्मा, राखी, ज्योति, रितु कोहली, पन्किल कोहली, सीमा कोहली, मीना, रीना, रितु ठुकराल, किरण कौरा, वंदना, संविदा, के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी में शामिल हो प्रभु महिमा का गुणगान कर रहे थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।