जालधंर : नन्हे पैर से पंजाबी मुटियार और वैस्टर्न ड्रैसेज में रैंप पर चलीं मानो कोई प्रोफैशनल मॉडल्स। ख्वाहिश इवैंट व मंगलम पक्षालिका की ओर से सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में मिस, मिस्टर व मिसेज इंडिया 2019 का आयोजन किया गया। शीतल विज ने मिस, मिस्टर व मिसेज इंडिया 2019 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर पनसप के चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू एवं अमृतसर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। शो स्टॉपर के तौर पर समारोह का समापन त्रिप्त ने किया।
4 से 8 साल के आयु वर्ग में सबसे पहले आईं कौशिका व उसके बाद पंजाबी मुटियार निमरत। इसके बाद तो गजब के आत्मविश्वास के साथ एक के बाद एक स्टेज पर आईं 18 प्रतिभागियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इन नन्ही प्रतिभागियों ने बेहद प्रोफैशनल तरीके से स्टेज पर न सिर्फ कैटवॉक की बल्कि जजों की ओर से पूछे गए सवालों का भी प्रभावशाली तरीके से जवाब दिया। नन्हीं मॉडल्स के बाद स्टेज पर आए प्रतिभागियों ने दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। 4 से 8 साल के ग्रुप में लड़कों में सबसे पहले स्टेज पर आए प्रियांश और फिर नन्हे से दूल्हे बनकर आए राणा ने अपनी मासूमियत से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। सिलसिले वार चले इस कार्यक्रम को आयोजकों ने 7 आयु वर्ग में बांटा। इसमें 4 से 8 साल के आयुवर्ग में 18 बच्चियों तथा इसी आयु वर्ग में 6 लड़कों ने कैट वॉक की। कार्यक्रम में 9 से 14 के आयु वर्ग में क्रमश: 12 लड़कियों व 8 लड़कों ने हिस्सा लिया। 15 साल व उससे अधिक के आयु वर्ग में अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट व पालमपुर (हि.प्र.) से आईं 14 लड़कियों व 5 लड़कों ने हिस्सा लिया। 28 साल व इससे अधिक आयु वर्ग में 10 महिलाओं ने रैंपवॉक से स्टेज पर चार चांद लगाए। चंडीगढ़ से विडीयो डायरैक्टर प्रिंस शर्मा, एक्ट्रैस वंदना चंदेल व एप्रेन गहना मेरा शिंगार से मिनाक्षी ने बतौर जज भूमिका अदा की। इवैंट की कोरियोग्राफी नटराज्यन एकैडमी से उर्वशी ने की। इस कार्यक्रम में सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी गैस्ट ऑफ ऑनर रहीं। मंगलम पक्षालिका से वर्तिका मदान, ख्वाईश इवैंट से रिंपी कक्कड़ ने मेहमानों का स्वागत किया। क्वीन पैराडाइज ग्रुप से आई सुमन वर्मा, मदान कार्डस से राजू मदान, ब्रिटिश ओलिविया स्कूल की मोनिका मैनी, दलजीत सिंह, हरजीत सिंह, डा. ज्योत्सना को स्टेज पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनाधि मिश्र, आर.जे. सैंडी ने गीतों से समां बांध दिया।
सोलिटेयर मिस्टर, मिस एंड मिसेज
15 से 28 आयु वर्ग में दृष्टि मिस एवं दिव्यांशु मिस्टर इंडिया
4 से 8 साल कैटेगिरी में जोया मिस यूनिवर्स एवं त्रियांश मिस्टर यूनिवर्स
9 से 14 साल कैटेगिरी में नित्य मिस्टर यूनिवर्स
प्रीत कंवल मिसेज इंडिया चुनी गई।