नई दिल्ली : पिछले चंद घंटों में हुई बारिश से कोई राहत नहीं मिली, इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। आज यानी रविवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत गंभीर स्तर को पार कर गया। खबर के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQR) दिल्ली में 1211, गुरुग्राम में 806, फरीदाबाद में 894, ग्रेटर नोएडा में 718, नई दिल्ली में 1086, गाजियाबाद में 1563 और नोएडा में रिकॉर्ड 1600 पर पहुंच गया। बता दें कि AQR 0 से 50 के बीच ठीक होता है।
इसी दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट कर कहा कि कम दृश्यता के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने खबर दी है कि सुबह 9 बजे से लेकर अब तक टर्मिनल-3 से 32 फ्लाइट्स को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ डायवर्ट किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQR) पहली बार दिल्ली-एनसीआर में 1000 के पार चला गया। ऐसा तब है जब दिल्ली-एनसीआर आज सुबह छिटपुट बारिश हुई। ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है।।