जालंधर । थाना नंबर 6 के अंतर्गत पड़ते इलाके हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, हाऊस नंबर 812/13 में चोरी की वारदात का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि घर में मियां बीबी रहते हैं, जोकि 14 तारीख से अपनी बेटी को मिलने के लिए बटाला गए हुए थे। कल उन्हें पड़ोसियों का फोन आया, जिन्होने बताया कि आपके घर का अंदर का दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद वह आज अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर रखी हुई दोनो अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखा हुआ 2 लाख के करीब कैश, 2 मोबाईल फोन और 2 तोले सोना चोरी हो चुका था। पीड़ित सुभाष चंद्र की पत्नी विनोद कुंद्रा ने बताया कि उनके पति बीमार रहते हैं, उनकी सेफ्टी के लिए एमरजेंसी में यह सब हमने अलमारी में रखा हुआ था।मौके पर थाना 2 के एएसआई सरदारी लाल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंचे हुए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहा हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।