जालंधर : पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करती है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग ट्रिपल राइडिंग कर कानून को अपने हाथ में लेते हैं। एक तरफ तो ट्रिपल राइडिंग करते हैं दूसरी तरफ कई नौजवान एक मोटरसाइकिल हो या एक्टिवा पर चार-चार सवार होकर जाते हैं। हादसे की cctv फुटेज भी सामने आई है।जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक्टिवा सवार चार युवक कितनी बुरी तरह से ट्रैक में जा घुसे जिसके बाद मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई।
ऐसा ही एक मामला आज जालंधर से नकोदर रोड का सामने आया है जहां एक्टिवा से चार नौजवानों की ट्रक के साथ टक्कर हो जाती है। इस हादसे में दो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो जाती है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। घायलों को इलाज के लिए नकोदर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।घटना की जानकारी देते हुए नौजवानों के रिश्तेदार ने बताया कि आज सुबह वह करीब 6:00 बजे घर से एक एक्टिवा पर चार लोग सवार होकर निकले थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।